औरंगाबाद।कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि कांग्रेस विधायक राजेश राम को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप गई है। अब पार्टी को नई बुलंदियों की ऊंचाई की ओर लेकर जाएंगे
इनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा गौरतलब की राजेश राम की चर्चा लंबे समय से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में हो रही थी और वह पार्टी के प्रमुख अनुसूचित जाति चेहरे हैं।
वह कांग्रेस की अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।वहीं सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।