औरंगाबाद।बारुण प्रखंड अंतर्गत सोहर बिगहा खेल मैदान में कुशवाहा क्रिकेट क्लब के द्वारा फाइनल मुकाबला मंजूराही और सीतारामपुर के बीच खेला गया।इस मैच का शुभारंभ राजद जिलाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा,महासचिव चंद्रशेखर कुशवाहा,समाजसेवी बलवंत कुशवाहा,छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष रितेश कुशवाहा ,सुनील कुशवाहा,संजीत कुमार मेहता ने सम्मिलित रूप से द्वीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया।
सीतारामपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पूरे ओवर में 106 रन बनाया।जवाबी दूसरी पारी में मंजूराही की टीम 105 रन पर ही सिमट गई।खेल काफी रोमांचक रहा।स्टेडियम में दर्शकों ने खूब आनंद लिया।इस प्रकार सीतारामपुर की टीम 2 रनों से जीतकर विजेता एवं मंजूराही उपविजेता बना।क्रिकेट मैच का लाइव विश्लेषण एवं विवरण नीतीश कुमार एवं मंच संचालन लौलेश कुमार ने किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कुमार रिशु,सहसचिव अमित अखौरी,कोषाध्यक्ष शशांक शेखर उपस्थित रहे। मैन ऑफ द मैच धीरेन्द्र कुमार, मैन ऑफ द सीरीज अजीत कुमार,बेस्ट फील्डर रोहित कुमार के साथ विजेता एवं उपविजेता के खिलाड़ियों को मेडल एवं कप देकर पुरस्कृत किया गया।साथ ही विजेता टीम को 5001 एवं उपविजेता टीम को 2500 रुपए नकद राशि भी पुरस्कार के रूप में दिया गया।
राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुशवाहा क्रिकेट क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने का काम किया गया है।पढ़ाई के साथ साथ खेल बहुत जरूरी है।खेल आपसी सौहार्द को भी दर्शाता है।क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि आजकल खेलने कूदने वाले भी नवाब बन रहे हैं ।कहावत अब उल्टा पड़ने लगा है।पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद बहुत जरूरी है।
मानसिक एवं शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रखने में खेल खुद की अहम भूमिका है।संजीत कुमार ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में अगर अनुशासन एवं धैर्य से कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित है।चाहे ओ शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे खेल खुद का।और शिक्षा के साथ साथ खेल खुद भी बहुत जरूरी है।आज ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपने स्तर से बड़ा बड़ा आयोजन करा रहे हैं।
अंपायर के रूप में राहुल कुमार और नीतीश कुमार थे,वहीं स्कोरर प्रिंस कुमार मौके पर अभिभावक परशुराम मेहता,पप्पू सिंह,क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष नीतीश कुमार,सचिव रौशन कुमार ,सहयोगी पंकज कुमार,बिट्टू कुमार,नीतीश कुमार,सौरभ कुमार,चंदन कुमार,निरंजन कुमार,दिनेश कुमार उपस्थित थे ।