औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में बारुन अंचल अंतर्गत अंकोरहा रेलवे बल्ब लाइन परियोजना अर्जनाधीन भूमि के समस्याओं के
निराकरण के संबंध में समाहरणालय के सभा कक्ष में रैयतों के साथ भूमि समस्याओं से संबंधित सुनवाई किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा रैयतों के समाधान को लेकर वार्ता किया गया।
ग्रामीणों द्वारा अंकोरहा रेलवे बल्ब लाइन परियोजना से संबंधित अपनी समस्याओं को जिला पदाधिकारी महोदय के समक्ष रखा। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा एक-एक कर सारी समस्याओं को सुना गया एवं इसे निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अंचल अधिकारी बरुन, संबंधित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में रैयत मौजूद रहे।