चार वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस नें गया जिले से किया गिरफ्तार 

2 Min Read
- विज्ञापन-

पर्ची चिपका कर मांगता था रंगदारी शेष बचे अभियुक्ततो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पुलिस ने पर्ची चिपका कर रंगदारी मांगने के काण्ड में चार वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है 27 अप्रैल 2021 को ओबरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ईट भट्ठा पर पर्चा चिपका कर रंगदारी की मांग की गई है।इस संदर्भ में वादी के लिखित आवेदन के अधार पर ओबरा थाना काण्ड सं0-89/21, 27.04.2021, के अंतर्गत

सुसंगत धाराओं में काण्ड दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी दाउदनगर के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।गठित SIT द्वारा घटनास्थल के आप-पास लगे सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त उदल

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यादव उर्फ साकेत जो 04 वर्षों से फिरार चल रहा था जिसे दिनांक 17 मार्च 2025 को गया जिला से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है कांड में संलिप्त शेष अन्य अभियुक्ततो की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान तेज कर दी है.जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।गिरफ्तार

अभियुक्त उदल यादव उर्फ साकेत गया जिले के टिकारी थाना अंतर्गत दीवान बीघा का बताया जा रहा है। इसके खिलाफ उपहारा थाना, एवं अरवल करपी थाना में में मुकदमा पंजीकृत है

Share this Article

You cannot copy content of this page