औरंगाबाद।नगर थाना के समीप पासवान मुहल्ले में शुक्रवार के अपराह्न ढाई बजे कार की चपेट में आकर एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी विनय पासवान की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल मुहल्ले में अपनी सहेलियों के साथ होली खेल रही थी।
इसी क्रम में मुहल्ले में लगी एक स्विफ्ट डिजायर कार को उसका चालक स्टार्ट कर ही रहा था तभी कार अनियंत्रित हो गई और कोमल को अपनी चपेट में लेते हुए दीवाल से जा टकराई। इस हादसे में कोमल के साथ साथ दो और बच्चियां घायल हो गई। जिसे आनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा सबों का इलाज किया गया।
अगर स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। परिजन कोमल को लेकर पटना जाने के लिए उसे स्ट्रेचर पर रख ही रहे थे। उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोमल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का तो रोकर हाल बेहाल हो गया।
इधर शाम पांच बजे आक्रोशित परिजनों एवं मुहल्ले वालों ने अपने घर के सामने ही थाने के गेट के समीप शव रखकर कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।थाने के गेट के सामने जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त कराया। इस दौरान आधे घंटे तक सड़क जाम रहा।