औरंगाबाद जिले में बुधवार को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-04 ग्रामीणों की परिवाद सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
दायर परिवाद पत्र में अलखदेव राम द्वार वृहद आश्रय गृह में प्रतिनियुक्त गृहरक्षकों के भट्टा भुगतान के संबंध में। रामाशीष यादव द्वारा हैदरचक ग्राम, देव ब्लॉक में चापाकल लगाने के संबंध में, इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य ग्रामीणों का परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।