औरंगाबाद। जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने मंगलवार को 223, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से मिले और होली मिलन कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं और बच्चों को अपना आशीर्वाद भी दिया।
होली की शुभकामना देते हुए उन्होंने सब से हर्ष, प्रेम और भाईचारे के साथ होली खेलने की अपील की और लोगों के साथ गुनगुनाते हुए कहा कि होली के दिन फूल खिल जाते हैं, रंगों से रंग मिल जाते हैं। जिले शिकवे भूलकर दोस्तो,दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। उनके द्वारा गीत गाने पर युवाओं ने भी साथ दिया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया।
श्री सिंह ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है और यह आपसी मेल के साथ शुरू होता है। इस त्यौहार में व्यक्तिगत मिलाप से ही संबंधों को अटूट बनाया जा सकता है। परंतु अन्य राजनीति दल के नेता होली मिलन समारोह के नाम पर बेवजह लाखों रुपए खर्च कर रहे है।
परंतु जन सुराज पार्टी के के नेता पूरी सादगी और सद्भाव के साथ होली मिलन कर लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस अनोखे तरह से एक एक व्यक्ति से मिलकर होली मिलन करने का असर दिख रहा है और इसी माध्यम से कई गांवों में ग्रामीण जन सुराज से जुड़ रहे है। क्योंकि यह सादगी सब को पसंद आ रही है।