सामाजिक समरसता का प्रमुख त्योहार है होली:सिद्धेश्वर विद्यार्थी
औरंगाबाद। जनेश्वर विकास के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अवसर पर होली गीत गायकों को सम्मानित भी किया गया,उक्त बातें जनेश्वर विकास केंद्र के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में वक्ताओं ने कहा।
समारोह सहदेव चौधरी पुस्तकालय देव में धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता और दीपक गुप्ता पत्रकार के संचालन में संपन्न हुआ।समारोह का उद्घाटन एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगाकर किया गया । तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि
भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति सदैव मिलकर रहने का संदेश देती है तथा होली का त्योहार इसका उदाहरण है । इसमें लोग आपस की गिलवे शिकवे मिटाकर रंगों में रंगे दिखते हैं जिससे आपसी दूरियां मिटती है और बंधुत्व की भावना जागृत होती है । कहां जा सकता है कि होली का त्योहार सामाजिक समरसता का परिचायक है। डा राजेंद्र प्रसाद, पातालगंगा महोत्सव अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ,
अधिवक्ता यशवंत कुमार,कृष्णा दुबे एवं जनेश्वर यादव ने बताया कि सनातन धर्म में होली एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो सारी भेद भाव मिटा देता है । इसके बाद होली गीत के गायन की शुरुआत हुई जिसमें सभी झुमते नजर आये । अतः होली गीत गायक गंगा शर्मा को अंगवस्त्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। आगत लोगों का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक दीपक गुप्ता ने किया।
समारोह मे पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता,डा महेंद्र, बलिराम चन्द्रवंशी, पत्रकार नंदलाल मेहता, उपेंद्र यादव, राकेश कुमार, निखिल कुमार सिंह, कृष्णा यादव, किरण मेहता, कंचनदेव सिंह,आदि मौजूद थे।