रफीगंज प्रखंड स्थित ग्राम औरवा में स्व रामविजय महतो की स्मृति में पूर्व प्रायोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि डा बिनोद कुमार सिंह सिविल सर्जन औरंगाबाद की उपस्थिति में विशिष्ठ अतिथि डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद (सेवानिवृत सिविल सर्जन, औरंगाबाद), डॉ किशोर
कुमार( अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,औरंगाबाद), एवम डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह ( जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, औरंगाबाद ) मो अनवर आलम,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद, कुमार आनंद प्रकाश, dcm, औरंगाबाद डा निर्मल कुमार सिंह, डेहरी एवं कुमार हर्षवर्धन मलेरिया औरंगाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों को माला पहनाकर, गमछा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में मंच का संचालन आयोजक विकाश कुमार सिंह ने किया। इस स्वास्थ्य शिविर में 20 अलग – अलग प्रकार के रोगों के उपचार हेतु काउंटर बनाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध आंख अस्पताल डॉर्ड, दाउदनगर के मैनेजर मनोज कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने हमेशा की तरह अपनी महत्ती भूमिका निभाई। बस्टल फार्मासियुस्टीकल्स के निर्देशक श्री विभूति अनुराग के द्वारा प्रचुर मात्रा में दवाओं को
उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता विकाश कुमार सिंह ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर निःशुल्क तौर पर अपने दादाजी के स्मृति में वर्ष 2018 से अब तक सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों के परामर्श पर उक्त अस्पताल को 24*7 करने तथा अन्य कर्मियों एवं सुविधा बढ़ाने की मांग मुख्य अतिथि से की। शिक्षक कृतिराज, प्रफुल्ल कांत निराला,
अस्पताल प्रबंधक कुटुंबा, अक्षय कुमार BCM कुटुंबा, पंकज कुमार डीईओ कुटुंबा, अनुराग रंजन, आशुतोष मिश्रा तथा कई समाजसेवियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। डॉ जयदेव प्रसाद, गया, डॉ एस नारायण, डॉ शशि कुमार, डॉ यदुनंदन शर्मा एवं रफीगंज अस्पताल के लेखापाल राजेश कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू कृष्ण प्रसाद वर्मा, डीईओ
सुनील कुमार वर्मा, गणेश कुमार, नीतीश कुमार, मो अजहर अली, कृष्णा कुमार, रंजीत कुमार आदि ने यथासंभव सहयोग प्रदान कर आयोजन को सम्पन्न किया। आयोजनकर्ता के छोटे भाई शिक्षक सह समाजसेवी अभय कुमार ने रक्तदान हेतु सभी दाताओं का आभार जताते हुए कहा कि आनेवाले वर्षों में और भी कई प्रकार के सामाजिक कार्यों हेतु सभी ग्रामवासी तत्पर रहेंगे।
इस शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सक डॉ शशि कुमार, डॉ यदुनंदन, रक्तदान हेतु रक्त अधिकोष से आशुतोष रंजन एवम उनकी टीम, नदीम अख़्तर लैब टेक्नीशियन, मदनपुर स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, देव स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकाश रंजन, अमृत कुमार सिन्हा, राजीव रंजन चौहान तथा cho मे शिवानी चौधरी, वर्षा कुमारी, मोनिका टोप्पो, सीमा, बृजेश कनौजिया, ललित मीणा तथा एएनएम में रेणु कुमारी, शांति कुमारी सिन्हा, बिरंजू कुमारी, गिरिजा कुमारी, सावित्री कुमारी, प्राणपति कुमारी, संजूकता कुमारी, कुमारी
अनुपम ज्योति, रानी पिंकी माला, सुजाता, रीना, कुसुम, गिरजा, सावित्री, प्रभालता, प्रेमलता, सुनीता सिन्हा एवम कुटुंबा से आए हुए भोला राम, राकेश कुमार सोनी भगवान सिंह तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। इस शिविर में 158 लोगों का आंख जांच हुई, लगभग 200 लोगों का शुगर जांच एवम लगभग 521अन्य मरीजों की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समारोह के मौके पर डॉ रामभजन प्रसाद,मुखिया विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शहजादा शाही, नरेश महतो, सी थ्री के निहारिका गुप्ता, डीके यादव, अविनाश कुमार सिंह, प्रमोद मिश्रा, राकेश सिंह एवं लिटिल एंजेल स्कूल दाउदनगर से विकाश कुमार आर्यन कस साथ अन्य ग्रामीण लोग शामिल रहें।