जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जनता दरबार में ग्रामीणों की सुनी समस्या
औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-08 ग्रामीणों की परिवाद सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
दायर परिवाद पत्र में शावाना प्रवीण, ग्राम- कठौतिया, पंचायत कर्माभगवान, औरंगाबाद के द्वारा टोला सेवक के बहाली में अनियमितता के संबंध में।
विनोद कुमार सिंह, ग्राम- दयालपुर अंचल बारुण के द्वारा चकबंदी के नक्शा एवं खतियान उपलब्ध कराने के संबंध में।
गुलाम कादिर, ग्राम- देव टोला- हाजीनगर, अंचल- देव के द्वारा जमीन को अनाधिकृत रूप से रजिस्ट्री कराकर जबरन कब्जा करने का हो रहे प्रयास के संबंध में।
संतन प्रसाद सिंह, ग्राम उमगा, थाना-मदनपुर के द्वारा गैरमजरूआ मलिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण करने के संबंध में इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य ग्रामीणों का परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।