ह्यूमैनारो फाउंडेशन की संस्थापक सदस्या स्वर्गीय मीनू सिंह जी का जन्मदिवस पटना में बेसहारा जानवरों को खाना खिला कर एवं उनके रक्षा के प्रण के साथ मनाया गया।
“सेलिब्रेट विद स्ट्रे” कार्यक्रम के तहत् पटना साहिब स्टेशन, बाईपास, गुरु गोबिंद सिंह लिंक पथ, बिग हॉस्पिटल, अगमकुंआ कुम्हरार इत्यादि इलाकों में बेजुबानों को भोजन करवाया गया।
सह संस्थापक कुमार विशाल ने कहा आज समाज में लोग जानवरों के प्रति जागरूक हैं किन्तु आज भी हर दिन पशु क्रूरता की खबर आ ही जाती है जो एक गंभीर विषय है, हम ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए वचनबद्ध है।
किशन कुमार ने कहा लोगो के बीच बेसहारा जानवरों के प्रति जागरूकता फैलाना हमारी फाउंडेशन का प्रथम कर्तव्य है।
कार्यक्रम में सुधीर कुमार जायसवाल, सुनिधि सिंह, हर्ष कुमार, विवेक कुमार, प्रीत कौर ने सक्रिय भूमिका निभाया।