औरंगाबाद. सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी बेला गांव में रविवार की अहले सुबह बिजली करेंट से एक 68 वर्षीय वृद्ध किसान कि मौत हो गयी. मृतक किसान की पहचान उसी गांव के इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है. वहीं परिजनों ने बिजली विभाग के संवेदक व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बारिश हुई. बारिश को देखकर खेत मे पानी देखने के लिए इंद्रदेव यादव खेत तरफ चले गए. खेत मे पहले से ही तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे यह देख नही सके और उसी के चपेट में आकर झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. खेत मे काम कर रहे आसपास के ग्रामीणों की नजर पड़ी तो शोरगुल की और सूचना परिजनों को दी. परिजन आनन फानन में किसी तरह तार से अलग किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे. इस दुखद घटना की खबर सुनकर परिजनों का ढाढ़स बंधाने सदर अस्पताल पहुंचे राजद जिला प्रवक्ता डॉ० रमेश यादव में बिजली विभाग के कर्मी व संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विद्युत कर्मियों द्वारा गांव के बधार में लगाये गए तार को कभी देखने नही पहुंचते है. तार टूटकर झूलते रहता है लेकिन विभाग का कोई भी कर्मी देखने नही आता है.
घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.