औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०) एवं कार्यपालक अभियंता, एलएईओ के माध्यम से कराए जाने वाले आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत क्रमशः बाला पेंटिंग एवं आंगनवाड़ी का जीर्णोद्धार कार्यों में जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, उनका यथाशीघ्र
उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया।इसके साथ ही जिन योजनाओं का कार्य अपूर्ण है उसे माह मार्च 2025 तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, औरंगाबाद के माध्यम से कराए जाने वाले विशेष केन्द्रीय सहायता एवं डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न योजना अन्तर्गत योजनाओं का कार्य में तीव्रता लाते हुए माह मार्च 2025 से तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का
कार्य भी माह मार्च तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया। बिहार महादलित विकास मिशन योजना अन्तर्गत सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड निर्माण कार्य योजना में त्रुटिपूर्ण कार्य को नियमानुसार निराकरण करते हुए उसे हस्तगत कराने हेतु निदेशित किया गया।जल संसाधन विभाग से संबंधित सभी कार्यपालक अभियंताओं को प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण कार्य को लेकर निरंतर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के अन्त में विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के माध्यम से कराए जाने वाले कार्य को निश्चित
समय-सीमा के अन्दर नियमानुसार पूर्ण कराते हुए यथाशीघ्र उन सभी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।बैठक में उपस्थिति जिला योजना पदाधिकारी/ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान / जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० / सहायक अभियंता स्थानीय क्षेत्र
अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद/सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल/उत्तर कोयल नहर प्रमंडल, औरंगाबाद, अम्बा, नवीनगर कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, दाउदनगर उपस्थित रहे।