द्विवेदी प्रियांशु के डॉक्टर बनने पर हर्ष,मिल रही बधाई

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस के फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होने उपरांत बीते गुरुवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर डॉक्टर बिटिया के पैतृक ग्राम फेसर एवं ननिहाल जम्होर में परिजनों एवं ग्रामीण शुभचिंतकों के बीच हर्ष व्याप्त है.

- Advertisement -
Ad image

विदित हो कि द्विवेदी प्रियांशु के पिता श्री विनय कुमार दुबे जवाहर नवोदय विद्यालय, लोहरदगा में अध्यापक हैं. बेटी के सपना साकार होने पर उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अकादमिक सत्र 2019-25 में द्विवेदी प्रियांशु ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. सरकारी कॉलेज में एडमिशन होने के कारण कोर्स के भारी भरकम खर्च का बोझ उन्हें नहीं पड़ा. इस क्रम में उल्लेखनीय है कि द्विवेदी प्रियांशु अपने गांव में डॉक्टर बनने वाली पहली बेटी हैं.

अपने गांव की बेटी के गौरवपूर्ण उपलब्धि पर श्रवण कुमार दुबे, उमेश तिवारी, अशोक प्रसाद गुप्ता, गुरचरण सिंह, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद सौरभ, रामविलास सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार, आदित्य तिवारी, संजय प्रसाद गुप्ता, नारायण दुबे, गिरीश कुमार दुबे सहित जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी ने बधाइयां प्रेषित की हैं तथा ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page