सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद. नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा रेलवे फाटक के समीप दो नंबर गेट के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव निवासी गिरवर चौबे के 42 वर्षीय पुत्र मुकेश चौबे व एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के रेड़ीया गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोरख कुमार सिंह शामिल है. जबकि घायल की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी सुरेश सिंह के 55 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है.

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरख और विजेंद्र अंकोरहा के समीप पेट्रोल पंप पर जॉब करते थे, जबकि मुकेश एनटीपीसी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. शनिवार की रात पेट्रोल पंप से ड्यूटी समाप्त कर गोरख और विजेंद्र, मुकेश के साथ सब्जी खरीदने के लिए अंकोरहा बाजार गए हुए थे. बाजार से वापस लौटने के दौरान अंकोरहा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो पर तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गए. जहां मौके पर ही मुकेश और गोरख की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों व 102 डायल कर एंबुलेंस को दी गई. एंबुलेंस के द्वारा तीनों को सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां डॉक्टरों ने गोरख और मुकेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि विजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. हालांकि अंकोरहा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो पर यह घटना कैसे घटी इसकी जानकारी पूरी तरीके से अस्पष्ट ना हो सकी है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इधर घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजन चित्कार मार रो रहे हैं. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर गूंज उठा. हालांकि थोड़ी देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का दौर रहा. परिजनों के चित्कार से सदर अस्पताल गमगीन हो गया. फिलहाल इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गई है.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page