औरंगाबाद।होली महापर्व और रमजान के पाक महीने में आपके घर की बिजली गुल हो सकती है, अगर आपके घर या परिसर में बिजली का बिल बकाया है तो तुरंत भुगतान कर दें। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि विधुत कंपनी मुख्यालय के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बकाया बिल की शतप्रतिशत वसूली के लक्ष्य के मद्देनजर विशेष टीम का गठन
कर बकाया बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।जिन उपभोक्ता के परिसर पर बिजली का बिल बकाया है उनका बिल बकाया के आधार पर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से बकाया बिल का अविलंब भुगतान करने की अपील की है। कार्यपालक अभियंता ने यह भी बताया कि उपभोक्ता अपना बकाया बिल कार्यालय में, ऑनलाइन के माध्यम से या मीटर
रीडर के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। साथ ही बिल के भुगतान के उपरांत रसीद अवश्य प्राप्त कर लें। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे शहर में स्पेशल टीम के माध्यम से बिल वसूली का अभियान चलाया जा रहा है । और बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन तत्काल काट दिया जाएगा । होली महापर्व और रमजान के पाक महीने में बकाया बिल की वजह से आपके घर की बत्ती गुल हो सकती है ।