अलग-अलग जगह पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 54 लोगों को किया गिरफ्तार 21भेजे गए जेल 

2 Min Read
- विज्ञापन-

सांप्रदायिक दंगों के 07 अभियुक्तो ने पुलिस दबीस के कारण न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

- Advertisement -
Ad image

राजेश मिश्रा

औरंगाबाद।पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के दिशा निर्देशन में असामाजिक तत्वो एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 21लोगो को जेल भेज गया पुलिस के द्वारा मीडिया ग्रुप में उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार जहां

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सांप्रदायिक दंगों के 7 अभियुक्तो ने पुलिस के दबीस के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया वहीं हत्या मामले में एक,अपहरण मामले में एक,अवैध खनन में दो,मध्य निषेध में 15 जबकि अन्य मामलों में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कल 873 वाहनों की जांच की गई।

इसके उपरांत 37000 हजार रुपए समन की राशि भी वसूले गए इसके अलावा पुलिस ने खनन माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आठ बालू लदे ट्रैक्टर बरामद करते हुए साइबर ठगो के द्वारा ठगे गए 20000 हजार रुपए को भी खाते में वापस कराया इसके अलावा पुलिस के द्वारा सामप्रदायिक दंगा गोह थाना काण्ड सं0-41/25 दिनांक 08.02.2025 धारा-191

(2)/191(3)/190/126(2)/115(2)/117(2)/109(1)/125बी/125ए/196/195/132/352/61 (2) के अभियुक्त ब्रजेश कुमार पिता अर्जुन विश्कर्मा शंभू कुमार पिता जटु गुप्ता उर्फ अवधेश साव राजेश रजक उर्फ राजेश कुमार रजक पिता घोलटू रजक उर्फ जागेश्वर रजक अजय कुमार पिता संजय प्रसाद गुप्ता सुनील कुमार पिता बिरजू साव शिव प्रसाद रजक उर्फ शिव प्रसाद बैठा पिता जागेश्वर रजक दीपक पारसवान पिता स्व० रघु पासवान सभी सा० प्राणपुर थाना गोह को पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी के बाद न्यायालय मे आत्मसमर्पण किया गया।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page