औरंगाबाद जिले में मंगलवार को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-04 ग्रामीणों की समस्या सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
दायर परिवार वाद पत्र में सुजीत कुमार सिंह ग्राम-बसंतपुर, पोस्ट- रामपुर, थाना- बारुण के द्वारा पीएम इलेक्ट्रॉनिक हाई मास्क लाइट के कारण धान एवं रबी फसल नुकसान होने के कारण मुआवजा के संबंध में।
दिनेश कुमार एवं आम जनता पूर्णाडीह, ओबरा, औरंगाबाद के द्वारा कचरा प्रबंधन भवन निर्माण रोकने के संबंध में।
योगेश कुमार मिश्रा, ग्राम-सिमरा तेलपुरा, औरंगाबाद के द्वारा ग्राम सिमरा तेलपुरा, वार्ड नंबर-10 में ग्राम पंचायत भरौंधा, प्रखंड कुटुंबा में नाला निर्माण एवं पक्का सड़क निर्माण के संबंध में। श्रीमती कुंती देवी एवं अन्य,ग्राम- हरिकीर्तन बिगहा देव के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में।
कमलेश सिंह, ग्राम+पोस्ट- तेलडीहा थाना- मदनपुर, जिला- औरंगाबाद के द्वारा अंचल अधिकारी द्वारा घर का रास्ता बंद कर दिया गया है उसे खुलवाने के संबंध में।