औरंगाबाद। स्वदेशी जागरण मंच, औरंगाबाद के तत्वाधान में सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के सभागार में “समृद्ध एवं महान भारत @ 2047” पर स्मारक व्याख्यान एवं परिचर्चा आयोजित की गई। समृद्ध एवं महान भारत के स्मारक व्याख्यान में राष्ट्रीय सह संगठक माननीय सतीश कुमार जी ने कहा कि आज के युवा की मानसिकता जॉब सीकर की बनी हुई हैं जिसे जॉब प्रोवाइडर बनाना है।
दुनिया के सभी उद्योजक छोटी उम्र में ही अपने काम की शुरुआत कर देतें हैं,जिससे पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करने की मनोरचना तैयार होती है। आज युवाओं को थींक न्यू थींक बिग और आउट ऑफ बॉक्स की परिकल्पना के साथ आगे बढ़ना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा, मंच संचालन प्रो. संजीव रंजन ने किया।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश क्षेत्र संगठक, स्वदेशी जागरण मंच के अजय उपाध्याय ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनिल कुमार ने की।
यह कार्यक्रम दो सत्रों में हुई, प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सह संगठक ने महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ स्वावलंबी भारत अभियान पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें स्वरोजगार एवं उद्यमशील बनने का मंत्र बताया। द्वितीय सत्र में सत्र में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में प्रो. भीम बहादुर सिंह, जिला संयोजक सुजीत सिंह, सह संयोजक चन्दन कुमार, विचार प्रमुख सुनील सिंह, दक्षिण बिहार संयोजक यदुनंदन जी, प्रांत सदस्य धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, भाजपा नेता अनिल सिंह, साहित्यकार धनंजय जयपुरी, प्रो संतोष कुमार सिंह, रंजय अग्रहरी, राजीव सिंह, गोविंद शर्मा सहित शहर के गणमान्य प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।