फर्जी एमवीआई बनकर अवैध वसूली करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

2 Min Read
- विज्ञापन-

अधिकारी का धौंस जमाकर वाहनों से करते थे अवैध वसूली पुलिस ने किया बेनकाब 

- Advertisement -
Ad image

राजेश मिश्रा 

औरंगाबाद।पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले को पुलिस ने बेनक़ाब करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बारुण थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी पुलिस व अन्य अधिकारी बनकर अवैध रूप से पैसा की वसूली की जा रही है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस नें त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंची तो कुछ लोग पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे तत्पश्चात मौजूद बल के द्वारा खदेड़ कर 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं एक स्कॉर्पियो वाहन को जप्त किया गया।जप्त वाहन के जांच के क्रम में वाहन पर पुलिस लिखा हुआ, सायरन, हैंड स्पीकर माइक,लाल एवं ब्लू क्लर जलने वाली बत्ती एवं फर्जी नंबर प्लेट पाया गया।

पकड़ाये व्यक्तियों ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि हमलोग फर्जी पुलिस,डीटीओ, एमवीआई बनकर ट्रक चालकों को रोककर पैसा वसूली का कार्य करते थे।पुलिस ने इस संदर्भ में बारुण थाना कांड

संख्या-89/25 1मार्च 2025 धारा 204/ 205/317(2)(3)(4) /318(2)(4)/338/336(3)/308(2) BNS के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन अभियुक्त अभिषेक कुमार, सूरज कुमार,विवेक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से एक स्कॉर्पियों वाहन भी जप्त किए हैं.

Share this Article

You cannot copy content of this page