शहर के गांधी मैदान में रविवार के पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले राजस्व कर्मियों ने अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना के दौरान कर्मियों ने बताया कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।यदि उनकी मांगों पर सरकार संज्ञान नहीं
लेती तो आने वाले दिनों में सभी राजस्वकर्मी चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होंगे। उनकी 17 सूत्री मांगों में सभी राजस्व कर्मियों को अविलंब उनके गृह जिला में पदस्थापन करना, कार्य एवं योग्यता के अनुसार वेतन सुधार करते हुए ग्रेड वेतन 1500 की जगह 2800
करना, नव नियुक्त राजस्व कर्मियों एवं शेष पुराने वंचित राजस्व कर्मियों यथाशीघ्र सेवा संपुष्ट करना, राजस्व कर्मचारियों से यथाशीघ्र अतिरिक्त पंचायत का प्रभार हटाना और राजस्व के अलावे किसी और कार्य में न लगाया जाना आदि शामिल हैं।