2.5 लाख का अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार, टोटो वाहन जब्त

2 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज पुलिस ने सूचना के आधार पर पोस्ट ऑफिस गली में शराब उतारने के क्रम में 250 लीटर करीब अढ़ाई लाख अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलेगी पोस्ट ऑफिस गली में शराब को टोटो वाहन से उतर रहा है, पुलिस बल पहुंच दिखी की दो व्यक्ति टोटो वाहन से शराब उतर रहा है। उतारकर घर के बगल में ही रख रहा है।

- Advertisement -
Ad image

पुलिस बल के सहयोग से पकाने का प्रयास किया है, लेकिन एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो पोस्ट ऑफिस गली निवासी सुनील कुमार के 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ अंशु कुमार बताया। भागे व्यक्ति का नाम पूछाने पर बताया की टोटो चालक है, नाम नही मालूम। टोटो और घर की विधिवत तलाशी ली गई तो 500 एमएल के दा स्ट्रांग किक बियर

बंगाल लिखा हुआ 324 बोतल,, 375 एमएल आफ्टर डार्क झारखंड लिखा हुआ 59 बोतल,, 375 एमएल ऑल सीजन चंडीगढ़ लिखा हुआ 29 बोतल,, 375 एमएल ब्लेंडर प्राइड झारखंड लिखा हुआ 5 बोतल,, 375 एमएल का रॉयल स्टैग झारखंड लिखा हुआ 69 बोतल,, 750 एमएल रॉयल स्टैग झारखंड लिखा हुआ 21 बोतल,, कुल 249.375 बरामद किया गया। साथ ही टोटो वाहन

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एवं शराब कारोबारी को हिरासत में लेकर रफीगंज थाना में लाया गया। थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है ।शराब कारोबारी गोलू कुमार उर्फ अंशु कुमार को जेल भेज दिया गया , अन्य शराब कारोबारी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page