रफीगंज विधानसभा के विधायक मोहम्मद निहालुद्दीन की अथक प्रयास से 55 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृती ग्रामीणों में हर्ष

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबादर।फीगंज प्रखंड क्षेत्र में 55 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। रफीगंज विधानसभा के विधायक मोहम्मद निहालुद्दीन की अथक प्रयास से प्रखंड के 55 सड़कों का अनुशंसा स्वीकृत किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

जिसमे लट्ठा तेमुरा ,पौथु रोड लुक्का, सब्दल ,सैयर, मई खुर्द ,करजारा, बाघा सूती ,रफीगंज ओबरा पथ से पड़रिया, सिंधी बुजुर्ग, रफीगंज ओबरा रोड से शारदा बिगहा होते हुए पाठक बिगहा तक , तेंदुआ लट्ठा रोड से करुणा बरुणा , बराही मोड़ से फ़दरपुर बहादुरपुर बरकी नहर होते हुए, लट्ठा तिनेरी रोड से बेरी गांव , बेलिहारी मोड़ से पौथु, रफीगंज कासमा रोड से पचार, गंधरप मंदिर से कुटकुरी रोड, इंगुनाही, जकारिया, अपकी,

जगरूप बिगहा, सालपुरा रमण बिगहा, शिवगंज रफीगंज से पड़रिया रोड, रफीगंज रोड कर्मा हुसैन, रफीगंज रोड खैरा फिरोज, ग़ज़िकर्मा, खैरा मुंरीला, ख़िरीहरी, भादवा रोड कनारी, खैरा मनोरथ, सिमरा जमशेद, करसारा, खंडवा, शिवगंज रफीगंज रोड से खिरियावा से ईटा गढ़, चंद्रहेटा रोड, मोहनपुर, मखदुमपुर नहर से नईकी ,दशरथ बिगहा, खैरा मझौली से धमनी ,

- Advertisement -
KhabriChacha.in

खैरा मोड़ से खैरा,अकौनी रोड से गोपालपुर, मुबारकपुर, देवकुली पुल से नाराइच, रफीगंज रोड अकौनी, भादवा रोड नजदीक जाखिम पहाड़ से स्टेशन, शाह मोहम्मदपुर से काजीचक, अरथुआ देवी स्थान से लोहार, मदारपुर करुणा बुज़ुर्ग , कुमहैनि, बिजुलिया,मैन रोड, शिवगंज रफीगंज रोड से चंदौली, नीमा ममरेज ,कासमा रोड से दुगुल स्वीकृत होने पर रफीगंज के राजद कार्यकर्ता रणविजय यादव, माहिद खान, विक्की यादव, फहद शाही एवं ग्रामीण वाशियो ने खुशी जाहिर किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page