मेडिकल कॉलेज एवं रिंग रोड को मिली कैबिनेट की स्वीकृति देव वासियों में हर्ष

2 Min Read
- विज्ञापन-

जनेश्वर विकास केंद्र सामाजिक संस्था के द्वारा 1992 से ही की जा रही थी मांग

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले के देव में मेडिकल कॉलेज एवं रिंग रोड को मिली कैबिनेट के स्वीकृति मिलने से देव वासियों में हर्ष व्याप्त है.इसके लिए मुख्यमंत्री को इस सामाजिक संस्था के द्वारा बधाई धन्यवाद दिया गया इसके साथ ही होली मिलन समारोह आयोजित करने का लिया गया निर्णय।जनेश्वर विकास केंद्र प्रखंड ईकाई देव की हुई बैठक में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया।

बैठक सहदेव चौधरी पुस्तकालय देव में डा राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 1992से आयोजित जिला स्थापना दिवस समारोह एवं पातालगंगा महोत्सव के मंच से लगातार मेडिकल कॉलेज एवं कृषि कालेज की स्थापना करनें, देव को रिंग रोड से जोड़ने एवं जिले का नाम देव करने की मांग की जा रही थी । प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज की

- Advertisement -
KhabriChacha.in

स्थापना और रिंग रोड का निर्माण कराने की घोषणा किया था तथा अब उसे कैबिनेट से पास कर दिया गया है। संस्था और जनता को विश्वास हो गया कि उक्त दोनो कार्य हो के रहैगा।इस प्रमुख कार्य को हो जाने की उम्मीद से जनता में भारी हर्ष है । इसके लिए मुख्यमंत्री को सर्वसम्मति से धन्यवाद ज्ञापित किया गया और मांग किया गया कि जिला का नाम करने मांग को भी पूरी करें। अन्य प्रस्ताव में होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसके

आयोजन के लिए संयोजक धनंजय कुमार सिंह एवं सह संयोजक डा महेंद्र को बनाया गया । इन्हें तिथि और स्थल तय करने की जिम्मेदारी दी गई । बैठक में अधिवक्ता रामाश्रय पांडे, राम इकबाल अहमद, जनेश्वर यादव, डा महेंद्र, धनंजय कुमार सिंह, पत्रकार दीपक गुप्ता,संजय मेहता, निखिल सिंह, उपेंद्र यादव, रत्न तिवारी, बलिराम चन्द्रवंशी, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page