भाजपा नेता आलोक कुमार ने स्वच्छता कर्मियों की समस्याओं को लेकर नगर परिषद औरंगाबाद सह प्रभारी पदाधिकारी देव से मिलकर सौंपा ज्ञापन

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।देव नगर पंचायत क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों की समस्याओं को लेकर भाजपा नेता सह सभापति प्रतिनिधि बिहार विधान परिषद ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद औरंगाबाद सह प्रभारी पदाधिकारी देव से मिल कर ज्ञापन सौंपा।आलोक कुमार सिंह ने अपने ज्ञापन में कहा कि सफाई कर्मियों को 325 रुपये की जगह कम से कम 400 रुपया दैनिक भुगतान कराया जाये । सभी सफाई कर्मियों को आवश्यकता अनुसार झाड़ू , ग्लब्स , जूता , जैसे सामग्रियों का आपूर्ति कराया जाय।

- Advertisement -
Ad image

सभी सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाया जाये । सफाई कर्मचारियों को चक्रानुक्रम वर्ष में दो दिन का सवैतनिक अवकाश दिलाया जाये । सभी सफाई कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अंत्योदय जैसे सुविधाओ का लाभ दिलाया जाये । वर्ष में दो बार सभी सफाई कर्मचारियों को समानता के लिये ड्रेस व्यस्था बनाया जाये ।

नगर पंचायत गठन के वक्त देव नगर पंचायत का प्रति माह सफाई पर बजट 7 लाख पच्चास हजार का था , उस समय देव नगर पंचायत में 31 सफाई कर्मी कार्य करते थे जिसे चुनाव के बाद मासिक बजट 7 लाख पच्चास हजार की जगह पर 9 लाख पच्चास हजार हो गया और 31 सफाई कर्मियों के जगह पर 19 – 21 सफाई कर्मी ही प्रति दिन लगाये जा रहे ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिये नगर पंचायत द्वारा दवा छिड़काव कार्य अविलंब कराया जाये । देव नगर पंचायत में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में होने वाली समस्या को दूर कर एक स्थायी कप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति किया जाये । सफाई पर पिछले 2 वर्षों से होने वाले व्यय की सतत जांच कराया जाये ।

Share this Article

You cannot copy content of this page