औरंगाबाद।सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में पदस्थापित एक महिला चिकित्सक फरहा मुमताज के पटना एनएमसीएच में 14 दिनों तक ट्रेनिंग में चले जाने से यहां ड्यूटी में रहे चिकित्सकों पर काम का बोझ बढ़ गया है। सोमवार की रात्रि 9 बजे जानकारी मिली कि बच्चा वार्ड में पांच चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है।जिसमें से एक ट्रेनिंग पर चले जाने से तीन शिफ्ट की ड्यूटी चार चिकित्सकों के
कंधे पर आ गई।ऐसे में उन्हें लगातार दो दो शिफ्ट में कार्य करने पड़ रहे है। उसके अलावे इन्हीं में से एक नोडल पदाधिकारी एवं एक को कुछ ट्रेनिंग कराने की जिम्मेवारी भी है।ऐसी स्थिति में सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड की ड्यूटी कैसे होगी यह सोचा जा सकता
है। यहां कार्यरत चिकित्सक दबी जवान से इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपए खर्च करके भवन तो निर्माण किया जा रहे हैं लेकिन चिकित्सक जो ओवरटाइम कर रहे हैं उन पर सरकार का ध्यान नहीं है।