देव में बुढ़वा महादेव के बारात में शामिल होंगे किन्नर समाज आकर्षण का केंद्र बना भगवान शिव जी के ध्वज 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सूर्य नगरी में देव संस्कृति परिषद द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर भगवान शिवजी की बारात में शामिल होनें के लिए सभी समितियाँ क़ो निमंत्रण देते हुए जानकारी देते हुए कहें की *किन्नर समाज क़ो जोड़ने से झांकी की बढ़ेगी भव्यता* :- देवो के देव महादेव स्वयं माता पार्वती अपनें शरीर में आधा स्थान देकर अर्धनारिश्वर का रूप दिखाकर पुरे ब्रह्माण्ड क़ो दिखाकर नारियों क़ो

- Advertisement -
Ad image

भी सम्मान दियें है।इसलिए बुढ़वा महादेव की बारात में नरनारी का स्वरुप किन्नर समाज क़ो जोड़ने का प्रयास किया गया l किन्नर समाज की प्रियंका जी नें भी इस कार्यक्रम में शामिल होनें का आश्वासन दियें हैं।*विवाह स्थल*त्रेतायुगीन सूर्यकुण्ड तालाब पर भगवान शिव व माता पार्वती जी का व्याह संपन्न कराया जायेगा। जिसके लिए देव संस्कृति परिषद द्वारा एक आकर्षक मंच बनवाया जा रहा है।*बारात आगमन* :- देव के चौरसिया नगर से पारंपरिक वाद्य यन्त्र सिंघा बाजा, बेंजो भाँगड़ा, घोड़ा समेत अन्य कई तरह के

वैदिक रीति रीवाज़ क़ो अनुसरण कर बारात सूर्यकुण्ड तालाब पर पहुंचेगी।बारात में शामिल होंगे सभी शिवालय समितियाँ *भव्य झांकी का रूट चार्ट* सूर्यकुण्ड से पालिता साव मोड़ से होते हुए मुख्य बाजार से सूर्य मंदिर होते हुए देव रोड पर शिवालय होते हुए ऐतिहासिक रानी तालाब होते हुए दीवान बाग़ से कंनहोस से गोदाम पर होते हुए सूर्यकुंड तालाब तक*झांकी में खेली जाएगी फूलों की पंखुड़ियाँ व भष्म की होली*भगवान शिव विवाह के उपरांत माता

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पार्वती व शंकर जी क़ो भ्रमण कराया जायेगा सूर्य नगरी।झांकी की भव्यता बढ़ाने आ रहें हैं अघोरी, भूत प्रेत, नंदी, बन्दर।अघोरियाँ दिखाएंगे स्टंट और निकालेंगे आग का गोला फूलों की पंखुड़ियाँ व भष्म से खेली जाएगी होली। *भंडारा* :- देव संस्कृति परिषद के द्वारा जनसहयोग से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है l जिसमें सब्जी मंडी के लोग अपनी सहभागिता निभाएंगे।

देव संस्कृति परिषद के अध्यक्ष भूपेश कुमार, सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजदेव भगत, पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता, धरमदेव यादव, रमेश पाल, उपेन्द्र यादव, बिनोद चौधरी, पुरुषोत्तम पाठक, राकेश चौरसिया, राहुल कुमार, रामधारी सिंह, कृष्णा दूबे, मेघराज कुमार नें महाशिवरात्रि का यादगार बनाने के लिए शिव बारात का भव्य बनाने में जूते हुए हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page