औरंगाबाद जिले में गुरुवार को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद अध्यक्षता में SCA/ADP / CSR की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ० के माध्यम से कराए जाने वाले विशेष केन्द्रीय सहायता एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं को पन्द्रह दिनों के भीतर अचूक रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, औरंगाबाद के माध्यम से कराए जाने वाले विशेष केन्द्रीय सहायता एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत योजनाओं का कार्य में तीव्रता लाते हुए 15 मार्च 2025 से पूर्व निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को 15 दिनों के भीतर अचूक रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, दाउदनगर को निदेशित किया गया कि आपके कार्य प्रमंडल द्वारा कार्यान्वित योजनाओं में भौतिक रूप से पूर्ण योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण-पत्र यथाशीघ्र जिला योजना कार्यालय, औरंगाबाद में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०) औरंगाबाद को निदेश दिया गया कि ADP मद में उनके पास रेष राशि का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराए एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। बैठक के अन्त में विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के माध्यम से कराए जाने वाले कार्य को निश्चित समय-सीमा के अन्दर नियमानुसार पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया।
बैठक में सिविल सर्जन, औरंगाबाद/ जिला योजना पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान / जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० डी० पी० एम०, स्वास्थ्य/कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर।