औरंगाबाद।जिले में बुधवार को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
जहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ केंद्राधीक्षकों को परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सफल संचालन को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी निर्देशों के पालन की स्थिति की जांच की और केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सक्रिय रहने की निर्देश दिया
गया।साथ ही केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को परीक्षा के दौरान कर्तव्य में तत्पर और जवाबदेह रहने का निर्देश दिया गया।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, शौचालय, बिजली आदि सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।