स्वास्थ्य विभाग ने सीमेंट प्लांट में सर्वजन दवा सेवन के तहत कार्यक्रम का किया आयोजन

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2027 तक भारत को फाइलेरिया मुक्त बनाने के निर्धारित लक्ष्य के साथ चलाए जा रहे फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत सोमवार के अपराहन तीन बजे शहर के जसोइया मोड़ स्थित सीमेंट प्लांट में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा सभी कर्मियों के बीच फाइलेरिया से मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अभियान की

- Advertisement -
Ad image

जानकारी दी गई और इस दौरान लगभग 200 कर्मियों के बीच दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे स्वास्थ्य विभाग औरंगाबाद के एसीएमओ किशोर कुमार ने बताया कि 10 फरवरी से शुरू हुए अभियान के दौरान अब तक पर जिले में 36 प्रतिशत लोगों को इसकी दवा खिलाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 31 लाख की

आबादी वाले इस जिले में कुल 28 लाख लोगों को दवा खिलाई जानी है। इसे लेकर जगह- जगह कैंप भी लगाये जा रहे हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ प्लांट के एचआर भरत सिंह राठौर सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page