औरंगाबाद। सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हारी, थाना फेसर, संकुल बसडीहा मे पदस्थापित शिक्षिका कुमारी सविता जिनकी नियुक्ति 2005 एवं मीरा कुमारी 2003 बैच की शिक्षिका थी अपने घर से विद्यालय आने के क्रम में फेसर और बघोई स्टेशन के बीच में बखारी गुमटी पर उतरकर क्रॉस करने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आ गई और दोनों की मृत्यु हो गई।
दोनों की मृत्यु के उपरांत शिक्षकों में शोक की लहर है। इस हृदय विदारक घटना से शिक्षक समाज मर्माहत है।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह के साथ प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता रमेश कुमार सिंह,शिक्षक नेता अशोक पांडेय और सुनील कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया और उनके परिजनों को ढाढस बंधाया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह ने परिजनों को ढाढस बंधाया और कहा कि आप सभी इस विषम परिस्थिति में धैर्य रखें। विभाग के तहत मिलने वाला जो भी लाभ होगा वह उनको मिलेगा।
संघ के प्रदेश सचिव धनंजय सिंह, जिला प्रधान सचिव विनय यादव, जिला उपाध्यक्ष छठू सिंह, संतोष कुमार, रणविजय कुमार, उदय कुमार सुबोध कुमार सुमन, शशि रजक, डॉ चंद्रदीप राम, ओमप्रकाश कुमार, अशोक कुमार ने शोक संवेदना प्रकट किया।