जनेश्वर विकास केंद्र नें पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए मुख्यमंत्री को दी बधाई

3 Min Read
- विज्ञापन-

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सभी महोत्सव को लीपापोती किये जाने पर जताई चिंता 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के स्थापना के घोषणा के लिए मुख्यमंत्री को दिया गया धन्यवाद सात सूत्री मांगपत्र के बाकी मांगों को शीघ्र पुरा करने की मांग जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सभी महोत्सव की लीपापोती किये जाने पर जतायी गयी चिन्ता जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की हुई संयुक्त बैठक में मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया।

बैठक अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष प्रो दिनेश प्रसाद कि अध्यक्षता में हुई।सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि प्रति वर्ष आयोजित जिला स्थापना दिवस समारोह में मेडिकल कॉलेज एवं कृषि कालेज के निर्माण, कोयल एवं हड़ियाही परियोजना तथा रेल परियोजना शीध्र पुरा करने , पेयजल आपूर्ति हेतु सोन परियोजना को जल्द पुरा करने, औरंगाबाद जिला का नाम देव करने ,अंदरी नदी और पुनपुन नदी को अतिक्रमण एवं प्रदुषण मुक्त करने, हवाई अड्डा का निर्माण कराने की मांग करते आ रहे हैं ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान यही सब सात सूत्री मांग मुख्यमंत्री से किया था जिसमें पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने किया है जिसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया । साथ ही बाकी मांग को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की मांग की गयी ।अन्य प्रस्ताव में पहले जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर मांग किया था कि महोत्सव आयोजन जन भागीदारी बढ़ाकर उसे उद्देश्य परक बनाया जाये , पर उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया गया ।

तब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया है कि महोत्सव की शुरुआत 1992 देव महोत्सव की शुरुआत की गयी थी । आज करीब 19 महोत्सव आयोजित हो रहे हैं। सभी महोत्सव का उद्देश्य जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों को हाइलाइट करना , यहां की सभ्यता और संस्कृति एवं उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु प्रचार प्रसार करना , स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना था । परन्तु जिला प्रशासन और कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्बारा आयोजित महोत्सव में इसका ध्यान नहीं रखा जाता।

महोत्सव आयोजन जनभागीदारी से दूर हो गया जिसपर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी आश्चर्य पैदा करता है।आज महोत्सव मात्र मनोरंजन तक सिमट कर रह गया है जिसकी घोर निन्दा करते हुए आय व्यय की मांग की । नहीं मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव, साहित्य संवाद अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, जन विकास परिषद अध्यक्ष प्रो दिनेश प्रसाद, उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह,कवि लवकुश प्रसाद सिंह समाजसेवी इन्द्रेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page