मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रस्तावित प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को औरंगाबाद आ रहे है। जहां वे देव तथा औरंगाबाद के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर उनकी सुरक्षा में साथ रहने वाले सुरक्षाकर्मी सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके द्वारा सदर अस्पताल के नवनिर्मित रास्ते,नौ मंजिला भवन एवं मातृ शिशु वार्ड, आईसीयू तथा पूरे बाहरी परिसर का मुआयना किया गया। पूछे जाने पर उनके साथ रहे एक अधिकारी ने बताया कि वे लोग शनिवार से ही यहां आए हुए है और मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल पर जा जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।