औरंगाबाद सदर अस्पताल में एंबुलेंस और शव वाहन की व्यवस्था सही नहीं रहने पर सदर विधायक आनंद शंकर रविवार को भड़क गए और अस्पताल प्रबंधक तथा अस्पताल उपाधीक्षक की क्लास लगा दी। इस दौरान मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पदाधिकारी को इस पर संज्ञान लेकर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
सदर विधायक की बात सुनकर जिला पदाधिकारी ने कई लोगों को फटकार लगाई और व्यवस्था में कोई कमी किसी भी कीमत पर न हो इसका निर्देश दिया। रात्रि साढ़े आठ बजे इस संबंध में पूछे जाने पर सदर विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सरकार के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह
से सुस्त है। व्यवस्था चलाने की सिर्फ फॉर्मेलिटी ही निभाई जा रही है। उन्होंने कहा दो दिन पूर्व शव वाहन नहीं मिलने से परसा के लोगों को अपने बच्चे का शव गाड़ी की डिक्की में ले जाना पड़ा और आज भी वही स्थिति देखने को मिली। मेरे पहुंचने के लगभग एक घंटा बाद मृतक के परिजनों को शव वाहन उपलब्ध हो पाया। उन्होंने कहा कि सरकार करोड़ो रुपए सदर अस्पताल के भवन निर्माण में लगा दिया।
लेकिन जो बुनियादी जरूरत हैं।उस पर ध्यान नहीं दे रही। मरीज को रेफर होने के बाद एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। सत्ता में कैसे बने रहे बस मुख्यमंत्री जी को इसी से मतलब है। विधायक ने कहा कि 11 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ समाहरणालय में होने वाली बैठक में इस मुद्दा को उठाया जाएगा।