विद्युत कर्मियों का अंचल स्तरीय यूनियन कार्यक्रम सह मानव बल एकता महासम्मेलन

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में रविवार को विद्युत कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण में विद्युत कर्मी का अंचल स्तरीय कार्यक्रम सह मानव बल एकता महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

उक्त कार्यक्रम में पूरे बिहार के विद्युत कर्मियों और मानवबलो की समस्याओं के निदान के लिए विमर्श किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के केंद्रीय सचिव सरी नरेश राय ने करते हुए बताया कि प्रबंधन की ओर से विद्युत कर्मियों और मानवबलो का शोषण किया जा रहा है और कर्मियों की मूलभूत अधिकार भी नहीं

दिए जा रहे हैं उनके साथ यूनियन के उपमहामंत्री असलम इराकी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 9300 रुपए की मजदूरी में मानवबलो से बिजली जैसे संवेदनशिल कार्य कराया जा रहा है और मानवबल के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर बिजली कंपनी उसे एजेन्सी का आदमी बता कर अपनी जिम्मेदारी से भाग जाती है| असलम इराकी ने यूनियन की तरफ से एक सूत्री मांग रखते हुए

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मानवबलो को एजेन्सी मुक्त करते हुए सीधे बिजली कंपनी के माध्यम से कार्य लेने की बात कहीं| बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मृगयाशु शेखर ने कर्मियों को एकजुट होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर अपनी मांग शीर्ष प्रबंधन के समक्ष रखने का आह्वान किया| इसी क्रम में यूनियन द्वारा 26 और 27 मार्च को पटना में मशाल जुलूस और धरना का कार्यक्रम

प्रस्तावित किया | केंद्रीय समिति की ओर से सुरेश प्रसाद सिंह, राधेश्याम सिंह, चंद्रकिशोर जी, संजय सिंह, अरुण कुमार सिंह तथा आयोजन समिति में ललन प्रसाद सिंह, सतेंद्र नारायण सिंह, मो फखरुद्दीन, रामाधार सिंह, रौशन सिंह, महेंद्र कुमार, सतेंद्र, ओमप्रकाश, अजित कुमार , जितेंद्र कुमार और मानवबल गोविंद कुमार सिंह, संतोष पाठक , सुरेन्द्र मेहता, सुधीर सिंह, रोहित कुमार,सागर कुमार , नीरज कुमार , जयप्रकाश कुमार , मनोज यादव इत्यादि शामिल रहे|

Share this Article

You cannot copy content of this page