औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग मैच के सम्पन्न होने के बाद विजेता और उप विजेता टीम को सम्मानित करने रविवार के ढाई बजे पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह के आने के बाद गेट स्कूल मैदान में भिड़ का दबाव बढ़ गया। कार्यक्रम में आए युवा अपने स्टार को नजदीक से
देखना चाहते थे। पवन सिंह ने स्टेज से हाथ हिलाकर और फ्लाइंग किस देकर जैसे युवाओं का अभिवादन किया युवा आपा खो बैठे। फिर क्या था भीड़ का दबाव बांस और बल्ली से बनाए गए बैरीकेट नहीं सह सका और चारों तरफ से भरभराकर टूट गया। काफी मशक्कत के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों सभी को
वही जमीन पर बैठाया। इस दौरान पवन सिंह ने भी यह कहकर युवाओं का साथ दिया कि जहां पवन के पवन बेग चली वहां बैरीकेट तो टूटबे करी। पवन सिंह ने इस दौरान लगभग एक घंटे तक लोगों का मनोरंजन किया।