हड़ियाही परियोजना व रेल परियोजना को शीघ्र पुरा करने जैसे प्रमुख मांगों में है शामिल
औरंगाबाद।जनेश्वर विकास केंद्र की ओर से जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर मुख्यमंत्री आगमन पर सात सुत्री मांग करने का लिया गया निर्णय इसके लिए मुख्यमंत्री से समय दिलाने हेतु जिला प्रशासन सें की मांग उक्त मांग जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद कि रविवार को हुई संयुक्त बैठक में, की गई है.
बैठक अधिवक्ता संघ औरंगाबाद में साहित्य संवाद के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद की अध्यक्षता में हुई जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 फरवरी को औरंगाबाद पधार रहे हैं। उनके समक्ष जिला के सर्वांगीण विकास हेतु एक सात सुत्री मांग करने का निर्णय लिया
गया ।ये मांग निम्नलिखित है.कोयल एवं हड़ियाही परियोजना तथा रेल परियोजना को शीघ्र पुरा करने, मेडिकल एंव कृषि कालेज की स्थापना करने,पेयजल हेतु सोन परियोजना शीध्र पुरा करने,जिला का नाम देव करने ,शहर में फ्लाई ओवर का निर्माण कराने,अदरी नदी एवं पुनपुन नदी को अतिक्रमण एवं प्रदुषण मुक्त करने.हवाई अड्डा
का निर्माण कराना शामिल हैं।उक्त मांगों को रखने हेतु प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से समय दिलाने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया । अन्य प्रस्ताव के जरिए 21 फरवरी को विश्व मातृभाषा दिवस और 8 मार्च को महिला दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, सुमन अग्रवाल, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, प्रभात कुमार चतुर्वेदी, दीपनारायण यादव, ओमप्रकाश पाठक, अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।