जिला मुख्यालय के नवाडीह रोड के कर्बला के समीप स्थित डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम पार्क से सटे अदरी नदी में 79 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान इस रिवर फ्रंट का निरीक्षण करेंगे।
शनिवार की शाम पांच बजे वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री की जल जीवन हरियाली के सोच की तहत इस रिवर फ्रंट का निर्माण किया जा रहा हैं और इसे बेहद ही आकर्षक और भव्य स्वरूप दिया जा रहा है।ताकि शाम के वक्त शहर के लोग पार्क की लाइटिंग और हरे भरे पेड़ के बीच इसका आनंद लेते हुए सुकून के दो पल गुजार सके।
उन्होंने बताया कि इस पार्क में महिलाओं और बच्चियों के लिए मॉर्निंग वॉक की भी व्यवस्था की गई है। पार्क में जिम और बच्चों के खेलने के लिए कई सामग्रियां लगाई जा चुकी है। इस पार्क की खूबसूरती लाइट वाली डॉक्टर कलाम की तस्वीर होगी जो इसके सौंदर्य में चार चांद लगाएगी।