औरंगाबाद।सदर प्रखंड के कुशी में बनकर तैयार हो चुके राजकीय अंबेडकर आवासीय प्लस 2 बालिका विद्यालय को देखने देव प्रखंड स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण में शनिवार के अपराह्न तीन बजे पहुंची। जहां मौजूद एडीएम ललित रंजन एवं वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी ने उन्हें विद्यालय की
व्यवस्था और एससी एवं एसटी के बच्चों के शिक्षा के प्रति मुख्यमंत्री की सोच से अवगत कराया। अधिकारियों ने आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं को इन्हें लेकर 11 फरवरी को भी बुलाया। ताकि मुख्यमंत्री इन बच्चियों से मिलकर उनके शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर सके। बच्चियों ने आवासीय विद्यालय को घूम
घूमकर देखा और इस व्यवस्था के प्रति मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया। बच्चियों ने बताया कि वे जिस माहौल से निकलकर यहां पढ़ने आई हैं और पढ़कर अपने सपनों को साकार करेंगी, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति से आभारी हैं।
क्योंकि उनकी पारिवारिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे अपने सपनों को एक उड़ान दे सके।परंतु आज उनके सपनों में पंख लग चुके हैं और वे भी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, जज, साइंटिस्ट एवं अन्य सेवाओं की परीक्षाओं में अपनी दस्तक दे सकेंगी।