औरंगाबाद।सदर प्रखंड के कुशी में 720 बेड का राजकीय अंबेडकर आवासीय प्लस 2 बालिका विद्यालय बनकर तैयार हो चुका हैं। भव्य एवं आकर्षक बने इस आवासीय विद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 फरवरी को उद्घाटन करेंगे और जिलेवासियों को समर्पित करेंगे। इस आवासीय विद्यालय में टेन प्लस टू तक पढ़ाई होगी।
इसके अलावे छात्राओं के आवासन,भोजन के साथ साथ साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विकास की तमाम फैसिलिटी उपलब्ध रहेंगी जहां बच्चियां मानसिक, शारीरिक एवं अन्य प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से अपना सर्वांगीण विकास करेंगी। मुख्यमंत्री के आगमन एवं इस विद्यालय के उद्घाटन की अंतिम तैयारी में जुटे
अधिकारियों ने शनिवार के अपराहन पांच बजे बताया कि मुख्यमंत्री की सोच है कि एससी एवं एसटी बच्चे जो पारिवारिक विपन्नताओं के कारण अपनी पूरी पढ़ाई नहींकर पाते थे उनके लिए पढ़ाई की समुचित व्यवस्था इस विद्यालय में की गई है।
जहां बिहार के किसी भी जिले की बच्चियां रहकर पढ़ाई कर सके और देश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, जज एवं अन्य सेवाओं में जाने का अपना सपना साकार कर सकें।