ड्यूटी से अनुपस्थित रहे ओबरा के दो चिकित्सकों से मांगा गए स्पष्टीकरण, तीन दिनों के वेतन के कटौती का हुआ आदेश

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर दो चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा है और उनके तीन दिनों की वेतन कटौती का आदेश जारी किया है। शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा

- Advertisement -
Ad image

पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सक डॉ एस आर नीरज एवं डॉक्टर तसनीम कौसर की ड्यूटी शुक्रवार को 8:00 बजे पूर्वाह्न से लेकर 2:00 बजे अपराह्न तक थी। परंतु दोनों चिकित्सक समय पर स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित नहीं थे। जिसके कारण सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के परिजनो द्वारा

अस्पताल में काफी हंगामा किया गया एवं तोड़फोड़ की कोशिश की गई। स्थानीय प्रशासन के द्वारा मामला को शांत कराया गया। जो दोनों चिकित्सक के द्वारा कार्य के प्रति बरती गई लापरवाही का द्योतक है। ऐसी स्थिति में दोनों चिकित्सक से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए तीन दिनों के वेतन की कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को भी दे दी गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page