देवकली शिव मंदिर के समीप NH 139 पर अज्ञात वाहन के चकमे से बाइक पलटी एक परीक्षार्थी सहित दो की हुई मौत, एक परीक्षार्थी घायल। 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली शिव मंदिर के समीप शुक्रवार को एन एच 139 पर अज्ञात वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर पलटी बाइक में एक परीक्षार्थी सहित दो की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में बाइक सवार एक परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। जिसका इलाज औरंगाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा हैं। मृतक की पहचान फेसर निवासी सुनील

- Advertisement -
Ad image

यादव के 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं कुटुंबा थाना के पिपरा निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र 18 वर्षीय हिमांशु कुमार शामिल हैं। वहीं घायल कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मौसम कुमार है। घटना के बाद तीनों घायलों को सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया। जहां पर राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।

वहीं हिमांशु को गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर किया गया था। मगर उसके भी मौत की सूचना प्राप्त हुई है। अपराह्न दो बजे मिली जानकारी के अनुसार दोनो के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। बताया जाता है कि राहुल और मौसम को हिमांशु अपनी बाइक से देवकली स्थित परीक्षाकेंद्र जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए लाया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दो चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए और काफी देर तक इलाज नहीं होने के कारण राहुल की मौत हो गई। परिजन इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया और दोनों चिकित्सकों पर कारवाई की मांग की।

घटना की सूचना पर ओबरा पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर हंगामे को शांत कराया और शव का पोस्मार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page