PK का NDA सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गुजरात में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री, स्टील फैक्ट्री खुल रही है और बिहार को सिर्फ मखाना बोर्ड और 2 एयरपोर्ट दिए गए

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना। आज बिहार सत्याग्रह आश्रम में युवा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें उन सभी युवाओं ने भाग लिया जो बिहार को बदलने में अपना योगदान देने के लिए जन सुराज से जुड़े हैं।

- Advertisement -
Ad image

युवा संवाद को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश करने के लिए NDA सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार बिहार के सांसदों के दम पर चल रही है और NDA सरकार बिहार को सिर्फ मखाना बोर्ड और 2 एयरपोर्ट देकर हमारा वोट लेना चाहती है। अब सिर्फ मखाना बोर्ड से काम नहीं चलेगा। गुजरात में सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री और यहां सिर्फ कागजों पर बोर्ड और

एयरपोर्ट की घोषणा कर वोट लेना अब बिहार की जनता को मंजूर नहीं होगा। NDA के नेता कह रहे हैं कि बिहार को बहुत कुछ दिया गया है, तो उन्हें पता होना चाहिए कि दूसरे राज्यों में स्पेस सेंटर खुल रहे हैं, स्टील की फैक्ट्री खुल रही हैं और यहां सिर्फ मखाना बोर्ड खोला जा रहा है। विपक्षी नेता कह रहे हैं कि बिहार को सब कुछ दे दिया गया है, तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि बिहार को सिर्फ 2

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एयरपोर्ट मिले हैं, जिसकी अभी तक सिर्फ घोषणा हुई है। दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश, जिसकी आबादी बिहार की एक तिहाई है, उसके पास 8 एयरपोर्ट हैं और पटना का एयरपोर्ट बस स्टैंड से भी खराब स्थिति में है। मैं पूछता हूं, देश का बजट 45 लाख करोड़ रुपए का है और उसमें से अगर हमें 10 हजार करोड़ रुपए भी मिल जाएं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है?

Share this Article

You cannot copy content of this page