औरंगाबाद सदर अस्पताल में शुक्रवार के अपराह्न दो बजे मानवता को शर्मसार करने वाला नजारा दिखा।जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए परिजनों को शव वाहन नहीं मिल पाया और मजबूरी उन्हें शव को अपने कार के डिक्की में ले जाने को मजबूर होना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा में
हुए सड़क हादसे में घायल हुए एक परीक्षार्थी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस तक शव को ले जाने के लिए परिजनों ने काफी प्रयास किया। पर शव वाहन नहीं मिल पाया। अंत में उन्हें अपनी कार की डिक्की में शव लेकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने को मजबूर हुए।
इस दौरान शव की ऐसी स्थिति देख लोग सदर अस्पताल की व्यवस्था पर तल्ख टिपण्णी करते नजर आए।