औरंगाबाद। अगर सेल, पर्चेज और रेंट की सुविधा एक ही छत से मुहैया कराया जाए तो ग्राहकों को या यूं कहे उपभोक्ताओं को सहुलियत मिलेगी. किसी व्यक्ति को जमीन, दुकान या मकान खरीदना व बेचना हो, किसी व्यक्ति को टूर एण्ड ट्रैवल्स की सुविधा लेनी हो, आधार कार्ड बनवाना हो, सीएसपी की सुविधा प्राप्त करना हो तो वह व्यक्ति एक ही जगह से ये तमाम चीजों को फोकस कर सकता है.
ये तमाम सुविधाएं बद्रर्श रिलेटर्स प्राइवेट लिमिटेड(बीआरटी) से प्राप्त हो सकता है. सोमवार की शाम औरंगाबाद शहर के रामाबांध बस स्टैंड के समीप प्रजापति कॉम्पलेक्स में बीआरटी का भव्य शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गया के पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व जाने-माने समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह, नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह और बीआरटी के प्रबंध निदेशक नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
मुख्य अतिथि अनुज कुमार सिंह व प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को सहुलियत मिलेगी. मकान खरीदने वाले और बेचने वाले के साथ-साथ देश –दुनिया का आनंद लेने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. चेयरमैन ने कहा कि औरंगाबाद में इस तरह की व्यवस्था की आवश्यकता थी.
मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव ई सुबोध कुमार सिंह, जिला पार्षद शंकर यादवेंदू, अनिल यादव,विकास कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष अनुप ठाकुर, प्रवक्ता रोहित सिंह,स्मृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा, निखिल कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, महादेवा निवासी धरक्षण सिंह,अमरेंद्र सिंह, भगत तेंदुआ के भोला सिंह,सोनू सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थे.