औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहीद दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर गांधी जी की तस्वीर पर विद्यालय परिवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं गांधी जी की शहीदी को विस्तार पूर्वक याद किया गया। बच्चों के बीच शहीद दिवस के मौके पर वाद विवाद ,निबंध लेखन एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता कराई गई जिनके विषय वस्तु में शहीदों के प्रति सम्मान का भाव रखा गया था।
प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की गांधी जी की आज के दिन ही दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में हत्या कर दिया गया था।गांधी जी का अंत एक युग के अंत जैसा था ।एक ऐसा व्यक्तित्व जिनका प्रादुर्भाव 1915 में होता है एवं महज 32वर्षों में देश को 200 सालों की अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कर देते हैं।अचंभित कर देने वाला इस महान व्यक्तित्व को पूरी दुनिया
नमन करती है ।यह आवश्यक है की विद्यालयों में गांधी जी की जीवन चरित्र बच्चों को बताया जाए जिससे वह अपनी देश की मातृभूमि के प्रति श्रद्धा उत्पन्न कर सके।शहीद दिवस के दिन गांधी जी के साथ ही अन्य वैसे वीर बांकुड़ों को जिन्होंने अपने जान को मातृभूमि पर हंसते हंसते न्योछावर कर दिया था के प्रति भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।प्रधानाध्यापक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया एवं विशेष तौर पर सुंदर पेंटिंग
करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया । इस मौके पर कई बच्चों ने गांधी जी की जीवन यात्रा से संबंधित बातों को भी साझा किया एवं उनके आचरणों को अपने अंदर समावेशित करने का संकल्प भी लिया ।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।