औरंगाबाद जिले में सोमवारको श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंडे फॉलो अप मीटिंग एवं माननीय मुख्यमंत्री की संभावित प्रगति यात्रा की तैयारी संबंधित बैठक आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मंडे फॉल अप मीटिंग में विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति का पीपीटी के माध्यम से अवलोकन कर समीक्षा किया गया एवं निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रगति यात्रा की तैयारी संबंधित बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भ्रमण किए जाने वाले गांवों में पेवर ब्लॉक, नाली-गाली मरम्मति, सार्वजनिक कुआं जीर्णोद्वार, एवं अन्य कार्यों का समीक्षा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र कार्य संपन्न करने का निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा के दौरान भीड़ लगने वाले संभावित स्थलों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिए।
इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता पीजीआरओ जयप्रकाश नारायण, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ सनोज कुमार पांडे, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता श्री मेराज श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, निदेशक
डीआरडीए अनुपम कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, भवन निर्माण, आरडब्लुडी, एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद रहे।