अंतर जिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच का पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह नें किया गया उद्घाटन 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।गणतंत्र दिवस के अवसर पर देव में भगवान श्री सूर्य नारायण सेवा समिति द्वारा भारत सरकार के संकल्प खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार क्रिकेट एशोसिएशन से सम्बद्ध रोहतास और औरंगाबाद क्रिकेट टीम के बीच अंतर जिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया गया । खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पूर्व सांसद ने

- Advertisement -
Ad image

दोनों टीमो को बेहतर खेल की शुभकामना दिया । टॉस जीत कर रोहतास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 3 गेंद शेष रहते मिहिर कुमार के 52 रन 35 गेंद के बदौलत 150 रन बना कर ऑल आउट हो गया । 150 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी औरंगाबाद के टीम ने 2 विकेट खो कर 12 ओवर में 151 रन बना कर मैच जीत लिया । औरंगाबाद के तरफ से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये सलामी हर्ष राज पुरु 51 गेंद में नाबाद 85 रन

ठोक कर मैच जीता दिया । मैन ऑफ द मैच औरंगाबाद के अंकुश अग्रवाल ने 3.2 ओवर में 22 रन खर्च कर 5 विकेट लिया । औरंगाबाद अंकित राज नाबाद 17 बॉल में 34 रन , आयुष राज 11 बॉल में 25 रन , हर्ष गिरी 7 बॉल में 7 रन का योगदान दे कर जीत दिलाया । उद्धाटन के दौरान देव नगर पँचायत अध्यक्ष पिंटू शाहिल , उपाध्यक्ष गोलु गुप्ता , जिला क्रिकेट संघ के सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह रिशु , कोषाध्यक्ष शशांक शेखर , उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा

- Advertisement -
KhabriChacha.in

थानाध्यक्ष विकास कुमार , सूर्यपत सिंह , विनोद कुमार सिंह , नलिनी रंजन , उपेन्द्र सिंह , रविन्द्र सिंह , आयोजन समिति के सचिव दीपक कुमार सिंह , अध्यक्ष मनीष राज पाठक , दिलीप राज , मुखिया धीरेंद्र रंजन , मुखिया पंकज कुमार सिंह , मनोज चौरसिया , मनीष कुमार सिंह , सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय योगेन्द्र सिंह देव थाना के सहायक इंस्पेकटर सुशील कुमार , मनोज कुमार , विकास प्रताप , आलोक कुमार सिंह , उपस्थित रहे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page