गया जीबी रोड स्थित स्थित जदयू महानगर कार्यालय में मनाई गई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया जीबी रोड स्थित स्थित जदयू महानगर कार्यालय में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल एवं जदयू के पदाधिकारी गणों के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान श्री बरनवाल जी एवं जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम के दौरान श्री बरनवाल ने कहा कि वे समाज के पुरोधा, सादगी की मिशाल थे, वे सच में जनता के नायक थे। बिहार में गरीबों दलितों और पिछड़ों को हक और अधिकार दिलाने में कर्पूरी ठाकुर जी का योगदान अहम है। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कार्यशैली उनसे हद तक मिलती है और उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी के सपनों का शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने किया।

अति पिछड़ा वर्ग समुदाय के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजना का शुरुआत कर विकास के मुख्य धारा में जोड़ा गया है। जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय खोला गया है। मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना अंतर्गत संचालित छात्रावासों में आवासीय छात्र-छात्राओं को खदान, गेंहू एवं चावल की आपूर्ति कि जा रही है। जदयू के पदाधिकारीगणों ने भी कर्पूरी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सत्य और सादगी का एक प्रतिमूर्ति है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने अपनी जीवन काल में हमेशा गरीब शोषित वंचित के हक और उनके अधिकार के लिए आवाज बनकर लड़ते रहे। अपने जीवन के अंत तक में भी विरासत के रूप में अपने परिवार को देने के लिए एक मकान भी नहीं था। कर्पूरी जी देश के सच्चे लाल थे। वह सच्चे समाजवाद के प्रणेता रहे।सबों को उनकी जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में मगध प्रभारी अरुण कुशवाहा जी,नगर प्रभारी अरमान उर्फ गुड्डू जी, लालजी प्रसाद, शंभू अग्रवाल, अमर दास, अजीत जैन, बम बम चंद्रवंशी, गोपाल प्रसाद, अमर चंद्रवंशी, ओम प्रकाश, राजकुमार शर्मा, श्याम प्यारे जी, बादशाह, श्रीकांत प्रसाद, वीरू कुमार, शिवकुमार, डॉ एसके सिन्हा, मिंता देवी, ललिता देवी, मानिकचंद गुप्ता जी सहित सैंकड़ों पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page