औरंगाबाद शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में बुधवार की शाम एनडीए की एकजुटता को लेकर घटक दल के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने सभी पांचों पार्टियों के अध्यक्षों एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ आगामी 31 जनवरी को शहर के गेट स्कूल मैदान में होने वाली सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक की।
बैठक में 2025 फिर से नीतीश का नारा बुलंद किया। बैठक के बाद शाम 6 बजे प्रेसवार्ता कर नेताओं ने बताया कि आगामी 2025 में सिर्फ एनडीए का ही बोलबाला होगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।पत्रकारों के द्वारा आज मणिपुर में भाजपा से जदयू के अलग होने पर बिहार की राजनीति में क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर बताया कि मणिपुर के राजनीतिक हालात पर बिहार कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
यहां एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और 2925 में 225 के उद्देश्यों में लगी हुई है। वही सीटों के बंटवारे को लेकर जीतनराम मांझी द्वारा अलग राग अलापने के सवाल पर बताया कि हरेक पार्टी को अपने दल की स्थिति के साथ अपनी बातों को रखने का अधिकार है और मांझी जी ने अपने प्रतिनिधित्व के अनुसार अपनी मांग को रखा है। इससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।गठबंधन पूरी तरह से अटूट है।